
मध्य प्रदेश में जो विद्यार्थी कॉलेज और महाविधालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे है उनके लिए medhavi chhatra yojana 2024 का आयोजन किया गया है | यह एक विशाल योजना है जो मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा शुरू की गई है | इस योजना का उद्देश्य मध्य प्रदेश के असाधारण विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में वित्तीय साहयता प्रदान करना है | जो विद्यार्थी छात्रवृत्ति पाने का इक्छुक है वो इस योजना से शिक्षा की दुनिया में अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकता हैं| इस योजना के तहत छात्र का अपने समुदाय और समाज में सकरात्मक योगदान देने में एक कदम है | इस योजना का आधिकारिक नाम मेधावी छात्र योजना है | medhavi chhatra yojana में शिक्षा विभाग द्वारा चुने गए विधार्थियो का सम्पूर्ण खर्च राज्य सरकार द्वारा निर्वाह किया जाएगा | इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें:
Medhavi chhatra yojana 2024 विवरण
योजना का नाम | medhavi chhatra yojana |
लाभार्थी | इस योजना में चयनित विद्यार्थी |
आधिकारिक वेबसाइड नाम | स्टेट स्कॉलरसिप पोर्टल |
वेबसाइट लिंक नाम | https://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx |
डायरेक्ट आवेदन लिंक नाम | www.medhavikalyan.mp.gov.in |
मेधावी छात्र योजना में आवश्यक योग्यताएँ
Medhavi chhatra yojana में आवेदन करने के लिए छात्र में निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है :
- इस योजना में आवेदनकर्ता को मध्य प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है |
- आवेदक छात्र ने जिस माध्यमिक शिक्षा मण्डल से 12वी पास की है उसके मार्कशीट के आधार पर न्यूनतम 70% से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
- सीबीएसई / आईएससी में न्यूनतम प्राप्त अंको का 75 से 85 % होना आवश्यक है |
- छात्र के परिवार ( पिता / पालक ) की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से कम होनी चाहिए |
- मेधावी छात्रवृत्ति योजना सामान्य, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, या ओबीसी, क्ष्रेणी से संबंधित सभी वर्गों के छात्रों के लिए खुली है |
- जो मेडिकल छात्र, एनईईटी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सरकारी / निजी एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इक्छुक हैं वो इस योजना में आवेदन करने के पात्र हैं |
- इंजिनियर का कोर्स करने वाले उम्मीदवार जेईई मेन्स परीक्षा में प्रवेश हेतु उनकी रैंक 1.5 लाख के अंतर्गत होनी चाहिए |
- विधि पाठ्यक्रम में प्रवेश करने वाले विद्यार्थी को CLAT परीक्षा की मेरिट सूची के माध्यम से ही राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय ( NLU ) में प्रवेश प्राप्त करना होगा |
Also Read:- Jal Nigam Vacancy || MP Police vacancy || Bhavantar Bhugtan Yojana
मेधावी छात्र योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
Medhavi chhatra yojana में आवेदक विद्यार्थी को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को दर्ज करना होगा:
- आवेदक करने वाले विद्यार्थी का आधार कार्ड
- पहचान पत्र ( आधार कार्ड, पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि )
- पाठ्यक्रम में मांगी गई फीस का विवरण और उसकी रसीद
- समग्र आईडी ( समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन पहचान पत्र )
- आय प्रमाण पत्र ( पिता / पालक दाता से सम्बंधित )
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- 10वीं पास की मार्कशीट
- 12वीं पास की मार्कशीट
- कॉलेज / विश्वविद्यालय का प्रवेश प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- रैंक कार्ड ( यदि लागु हो तो )
मेधावी छात्र योजना के लाभ
- इस योजना में जो छात्र आवेदन करने के इक्छुक हैं सरकार द्वारा उन छात्रों को धनराशि के माध्यम से शिक्षा के स्तर पर लाभ प्राप्त होगा | जो विद्यालय तकनीकी जेईई मेंस में शिक्षा मुहैया करने से जुड़े है उन विधालयो में छात्र के प्रवेश हेतु 1 लाख 50 हज़ार रैंक के अंतर्गत आने पर सम्पूर्ण राशि सरकार द्वारा दी जाएगी | जो छात्र अशासकीय इंजीनियरिंग या प्राइवेट विद्यालयों में प्रवेश लेना चाहते है उन विद्यार्थियों को एक लाख पचास हज़ार रुपए या फिर उनकी वास्तविक शिक्षा शुल्क में जो कमी होगी, वो सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी |
- Medhavi chhatra yojana के तहत छात्र को मेडिकल कॉलेज के लिए नीट ( NEET ) प्रवेश परीक्षा के केंद्र या फिर राज्य सरकार के किसी भी मेडिकल / डेंटल विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए अथवा मध्य प्रदेश में किसी निजी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस में प्रवेश लेने पर आर्थिक सहयता प्रदान की जाएगी |
- मेधावी छात्र को मध्य प्रदेश में स्थित भारत सरकार के समस्त कॉलेज / संस्थानों में चलने वाले ग्रेजुएशन प्रोग्राम कोर्स की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाएगी | जो कॉलेज या संस्थान में इंट्रीग्रेटेट पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे प्रोग्राम एंव डयूल डिग्रीकोर्स ( मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री का सम्मिलित होना ) की पढ़ाई करने वाले छात्रों की पूरी फीस राज्य सरकार द्वारा निर्वाह की जाएगी |
- मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की सीमा में आने वाले सभी कॉलेज एंव अनुदान प्राप्त प्राइवेट महाविधालय जिनमें बीएमसी, बीए, बीकॉम, स्तानक स्तर के अन्य सभी पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने वाले छात्रों का देय शुल्क का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी |
- मेधावी छात्रवृत्ति के तहत छात्र को अपने जीवन- यापन के खर्च के लिए मासिक वजीफा भी मिलता है | इस वजीफे की राशि छात्र के परिवार की आय के स्तर पर और छात्र के अध्ययन पाठ्यक्रम के आधार पर अलग -अलग होती है |
- इसके आलावा छात्रों को इस योजना को अन्य लाभ भी दिए जाएंगे जैसे छात्रों को पाठ्यपुस्तकों, छात्रवास आवास और शेक्षिणक यात्रा के दौरान अन्य आवश्यकताओं के लिए भी राशि मिलती है|
Medhavi chhatra yojana चयन प्रक्रिया
यदि उम्मदीवार मध्य प्रदेश मेधावी छात्रवृत्ति के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर लेते हैं तो उनका चयन किया जाता है | ये चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और योग्यता पर आधारित होती है | जब आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और अंतिम तिथि ख़त्म हो जाती है, तब सरकार द्वारा आवेदनों की जाँच करने के लिए एक टीम को बैठाया जाता है | यह टीम राष्ट्रिय परीक्षाओं में योग्यता और अन्य कारको के आधार पर एक मेरिट सूचि को तैयार करती है| अगर छात्र इस सूचि में चयनित हो जाता है तो सरकार के माध्यम से उसे इस छात्रवृत्ति का लाभ मिलता है |
Medhavi chhatra yojana रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
इस योजना में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को करने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले इस योजना की ऑफिशयल साइड के पोर्टल पर जा कर स्वंय का रजिस्ट्रेशन करना होगा| रजिस्ट्रेशन करने के दौरान आवेदक विद्यार्थी को अपनी सम्पूर्ण जानकारी देनी है जैसे विद्यार्थी का नाम, मूल निवास स्थान, आधार कार्ड संख्या, और उस संस्थान का पूरा विवरण जिसमे वो अध्ययन के लिए प्रवेश चाहता है, आदि जानकारी|
Also Read:- UP Free Tablet Yojana || Chiranjeevi Yojana || Jan Kalyan Portal Rajasthan
Medhavi chhatra yojana आवेदन प्रक्रिया
जब आवेदनकर्ता अपना सम्पूर्ण रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर लेता है तो उसके बाद आवेदक विद्यार्थी को medhavi chhatra yojana आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा :
- सबसे पहले आवेदन करने वाले को राज्य सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइड स्टेट स्कॉलरसिप पोर्टल पर जाना है |
- इस योजना के पोर्टल पर क्लीक करने पर मेधावी छात्र योजना के ऑफ्शन पर क्लीक करना है |
- जब आप मेधावी छात्र योजना के ऑफ्शन पर क्लीक करेंगे तो आप के सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा|
- इस आवेदन फॉर्म के खुलने के बाद इसमें जो भी सारी जानकरी पूछी गयी है जैसे कि विद्यार्थी की शैक्षणिक योग्यता, पाठ्यक्रम , आय और अन्य संबंधित जानकारी को दर्ज करना है |
- फिर आपसे जो भी आवश्यक दस्तावेज इस योजना के तहत मांगे गए हैं, उन सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है |
- अंत में सभी आवेदन की प्रक्रिया को करने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करना है |
मेधावी छात्रवृत्ति की स्थिति को देखने की प्रक्रिया
अगर आप medhavi chhatra yojana की स्थिति का विवरण लेना चाहते हैं तो आप इसको सीधा ऑनलाइन पोर्टल पर देख सकते हैं | इसको देखने के लिए निम्न चरणों से गुजरना होता है:
1. इस योजना की आधिकारिक वेबसाइड पर जाएँ और अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके इसको लॉगिन करें |
2. लॉगिन के बाद, एप्लिकेशन का ऑप्शन ओपन होगा उस पर जाएँ और ट्रैक योर एप्लिकेशन स्टेटस पर क्लिक करें |
3. अपना आवेदन संख्या और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें |
4. फिर कैप्चा को दर्ज करे और शो एप्लिकेशन पर क्लिक करें |
5. नीचे की तरफ स्क्रॉल पर छात्र का सभी प्रासंगिक विवरण ओपन हो जाएगा जिसे आप देख सकते हैं |
Medhavi chhatra yojana की तिथि
आवेदन की प्रारंभ तिथि | 1 अगस्त 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 30 सितंबर 2024 |
संवितरण इतिहास
Medhavi chhatra yojana के वितरण के लिए एमपी की सरकार ने ये जिम्मेदारी विभिन्न शैक्षिणक संस्थानों के बीच विभाजित की है | इस वितरण के विभाजन के विषय को नीचे दर्शाया गया है इसे धयानपूर्वक पढ़िए:
- हर जिले में सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों को अपने निजी शैक्षिणक संस्थानों में धन के वितरण के लिए इस कार्यभार को संभालना होता है | इसमें उच्च और चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सरकारी संस्थान शामिल नहीं हैं |
- ये संस्था अपने जिलों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले मेडिकल कॉलेजों के लिए संवितरण ( धन का भुगतान करना या वितरित करना ) की देख रेख भी करती है |
- जो सरकारी महाविद्यालय उच्च शिक्षा प्राप्त कारते हैं और जो प्रमुख महाविद्यालयों के रूप में कार्य करते हैं, वो अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरकारी संस्थानों के लिए विशेष रूप से निधि वितरण का प्रबंध करते हैं |
- सभी पाठयक्रम तकनिकी शिक्षा निदेशालय, मध्य प्रदेश द्वारा संचालित संस्थान और मध्य प्रदेश के बहार स्थति निजी संस्थान या विष्वविधालयों में बी.ई., बी.टेक., कार्यक्रमों के लिए संवितरण प्राधिकारी की भूमिका निभाता है |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. मध्य प्रदेश medhavi chhatra yojana योजना क्या है ?
उत्तर: मध्य प्रदेश मेधावी छात्रवृत्ति योजना की पहल मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा की गई है | इस योजना के तहत मध्य प्रदेश में मेधावी छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा वित्तीय साहयता प्रदान की जाती है | जिन छात्र के परिवार की वार्षिक आय कम होती है, ये योजना उन छात्रों के लिए है | इस योजना में एमबीबीएस, बीडीएस, बी.ई. , बीटेक, और लॉ आदि जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं |
प्रश्न 2. मध्य प्रदेश मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्र के कौन – कौन से पात्र को पूरा करना होता है ?
उत्तर : छात्र मध्य प्रदेश का निवासी हो | उसमे 12वी कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से पास किया हो | आईसीएसई एवं सीबीएसई के लिए 85 % या उससे अधिक अंको से 12वी पास की हुई हो | वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख रुपए से कम हो |इंजिनियर का कोर्स करने वाले उम्मीदवार जेईई मेन्स परीक्षा में प्रवेश हेतु उनकी रैंक 1.5 लाख के अंतर्गत होनी चाहिए आदि |
प्रश्न 3. मध्य प्रदेश medhavi chhatra yojana के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ?
उत्तर : मध्य प्रदेश मेधावी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन इस योजना के आधिकारिक पोर्टल से किया जा सकता है | इस पोर्टल में अपने आवश्यक दस्तावेज दर्ज करने होंगे और पंजीकरण करने के बाद आवेदन फॉर्म भरना होगा |
प्रश्न 4. मध्य प्रदेश medhavi chhatra yojana किन -किन दस्तावेजों का होना अनिवार्य है ?
उत्तर: मध्य प्रदेश मेधावी छात्रवृत्ति योजना में आवेदनकर्ता के पास उसका पहचान पत्र , निवास प्रमाण पत्र, पाठ्यक्रम में मांगी गई फीस का विवरण और उसकी रसीद, दसवीं पास की मार्कशीट और 12वी पास की मार्कशीट आदि दस्तावेज होने अनिवार्य हैं |
प्रश्न 5. क्या मेधावी छात्रवृत्ति योजना सिर्फ मध्य प्रदेश छात्रों के लिए है ?
उत्तर : जी हां, मध्य प्रदेश मेधावी छात्रवृत्ति योजना सिर्फ उन छात्रों के लिए है जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के निवासी हैं |
Also Read:- Khasra Khatauni MP || MP Bhulekh Naksha || Mp Bhulekh Ekyc