Kisan Credit Card Yojana: किसान क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन, दस्तावेज, लाभ एवं विशेषताएं

Kisan credit card yojana: भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां कि करीब 70% आबादी कृषि पर निर्भर है। कृषि करने का काम किसानों का होता है। लेकिन हर किसान अमीर नहीं होता है, जिस वजह से उन्हें कृषि कार्यों के लिए पैसों की जरूरत पड़ती रहती है और वह कभी कहीं तो कभी कहीं से पैसों का इंतजाम करते हैं। इस दौरान कई गरीब किसान जमींदारों के हाथ लग जाते हैं, जिसके बाद उन्हें अपनी जमीन तक गंवानी पड़ती है। 

इन्हीं सब चीजों को रोकने और खत्म करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक योजना शुरू की गई है, जिसका नाम किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan credit card yojana) है। इस योजना को किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना या KCC loan yojana के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के जरिए सरकार किसानों को काफी कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है। ऐसे में आइए किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan credit card yojana) से जुड़ी अन्य सभी बातों के बारे में बारीकी से जानते और समझते हैं। 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है? (What is Kisan credit card yojana?)

दरअसल, किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan credit card yojana) एक ऐसी योजना है, जिसकी शुरुआत साल साल 1998 में भारत सरकार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एंव नाबार्ड द्वारा मिलकर की गई थी। इस योजना के जरिए किसानों को काफी कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के जरिए किसानों को मात्र 4% ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है। हालांकि इसके लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई हैं, जिसकी जानकारी हमने अपने इस ब्लॉग में दी है। 

Table of Contents

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की संक्षिप्त जानकारी – Brief Information of Kisan credit card yojana

योजना का नामकिसान क्रेडिट कार्ड योजना
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार ने
कब शुरू हुईसाल 1998
लाभार्थीभारत के किसान
उद्देश्यकम ब्याज दरों पर किसानों को लोन उपलब्ध कराना

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य – Objective of Kisan credit card yojana

केंद्र सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan credit card yojana) को शुरू करने के पीछे का उद्देश्य किसानों की मदद करना है। इस बात से सभी लोग भली-भांति परिचित हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत के कई किसान उम्मीद से ज्यादा गरीब हैं। इस वजह से उन्हें अक्सर नए फसल के लिए बीज या अपनी अन्य जरूरतों के लिए पैसों की काफी जरूरत पड़ती है, जिसका इंतज़ाम करने के लिए वह काफी परेशान होते हैं और इस दौरान वह कई अन्य जाल में फंस जाते हैं। उन्हें इस सब से बचाने के लिए ही इस योजना को शुरू किया गया है। 

Read More: पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 || पीएम किसान योजना || लाड़ली लक्ष्मी योजना

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ एवं विशेषताएं – Benefits and features of Kisan credit card yojana in hindi 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan credit card yojana) के कई सारे लाभ हैं, जिसकी जानकारी हमने नीचे दी है। 

  • इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि किसानों को अपनी जरूरतों के अनुसार आसानी से लोन मिल जा रहा है। 
  • साथ ही इसका ब्याज दर अन्य लोन पर लगने वाले ब्याज दरों की तुलना में काफी कम है। 
  • इसके जरिए किसानों को साहूकारों से छुटकारा मिल गया है। 
  • इस योजना के जरिए किसानों को समय पर पैसा मिल जाता है, जिस वजह से वह आसानी से नए फसल के लिए बीज खरीद पाते हैं। साथ ही वह फसलों की सिंचाई करने भी समय पर कर पाते हैं, जिससे उनके फसलों में वृद्धि होती है। 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना में कितना ब्याज लगता है? – Interest Rate of Kisan credit card yojana

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan credit card yojana) के तहत लोन लेने पर आपको कुछ बातों का ख़ास ख्याल रखना होता है। इस योजना की ब्याज दर कुल 9% है। हालांकि उसमें 2% की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है। इसके बाद यह कुल 7% ही रह जाती है। ऐसे में अगर आप 3 लाख रुपये का लोन लेते हैं तो आपको इसपर 7% का ब्याज लगेगा। 

लेकिन अगर आपने एक साल में ही इसका पैसा चुका दिया तो आपको ब्याज दरों में 3% की एक्स्ट्रा छूट दी जाएगी। यानी आपको केवल 4% का ब्याज लगेगा। साथ ही एक साल से पहले लोन चुकाने पर आपको 3% की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। ऐसे में आपको इसकी ब्याज दर उम्मीद से भी कम पड़ने वाली है। 

किसान क्रेडिट कार्ड की अवधि – Kisan Credit Card Time Period

मालूम हो कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan credit card yojana) के तहत किसान क्रेडिट कार्ड 5 सालों के लिए जारी किया जाता है और यह ओवरड्राफ्ट की तरह काम करता है। यानी इसमें आप जब चाहे पैसा जमा कर सकते हैं और जब चाहे निकाल सकते हैं। हालांकि जब आप पैसा निकालेंगे तो आपको उसके अनुसार ब्याज देना पड़ेगा। आप 5 सालों के बाद फिर से इसे रिन्यू करवा सकते हैं। 

ओवरड्राफ्ट क्या होता है – What is overdraft?

ओवरड्राफ्ट एक ऐसा लोन होता है, जोकि बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दिया जाता है। इसमें ग्राहक के खाते में पैसे नहीं होने पर भी पैसे निकाले जा सकते हैं। इसकी लिमिट पहले ही निर्धारित कर दी जाती है, जोकि बैंकों और आपके ट्रैक रिकॉर्ड पर निर्भर करती है। इसका इस्तेमाल करके जब आप पैसा निकालेंगे तो आपको उसका ब्याज भी चुकाना पड़ेगा। 

Also Read: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना || एमपी भूअभिलेख || एम पी भूलेख नक्शा

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की पात्रता – Kisan credit card yojana Eligibility in hindi

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan credit card yojana) का फायदा उठाने के लिए आपको काफी ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। इसका लाभ भारत के हर किसान को मिल सकता है, जो आसानी से लोन लेकर चुका सके। यानी जिसका पहले से डिफाल्टर की सूची में नाम नहीं है। साथ ही उसकी उम्र 18 साल से ऊपर और 75 साल तक होनी चाहिए।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए जरूरी दस्तावेज – Documents required for Kisan credit card yojana

अब तक आपने किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan credit card yojana) से जुड़ी ज्यादातर बातों के बारे में जान लिया है। ऐसे में अब आइए इस योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में भी जान लीजिए, जोकि कुछ इस प्रकार है। 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक खाता पासबूक 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जमीन के दस्तावेज़ 
  • मोबाइल नंबर और 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो। 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का फॉर्म कैसे भरें? – How to fill Kisan credit card yojana?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan credit card yojana) का फॉर्म भरने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। 

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।
  • वहां पहुंचकर आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan credit card yojana) का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। 
  • फॉर्म मिलने के बाद उसे काफी सावधानी से भरना होगा और मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को उसके साथ अटैच करना होगा। 
  • इसके बाद आपको उसी बैंक में जाकर फॉर्म को जमा करवाना होगा। ऐसा करने के बाद आपका आवेदन प्रोसेस पूरा हो जाएगा। 

निष्कर्ष 

हमने अपने इस ब्लॉग के जरिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan credit card yojana) से जुड़ी सारी जानकारियों के बारे में बता दिया है। ऐसे में अगर आप भी एक किसान हैं और इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो उठा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इस योजना से जुड़े कुछ सवालों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप 1800 121 3468 पर कॉल करके जान सकते हैं। 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan credit card yojana) को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न: किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

उत्तर: किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan credit card yojana) केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसके जरिए किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन काफी कम ब्याज दरों पर मुहैया कराया जाता है। 

प्रश्न: किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करें? 

उत्तर: किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan credit card yojana) के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा और वहां से फॉर्म प्राप्त करना होगा। इसके बाद फॉर्म भरकर वहीं दोबारा जमा करना होगा, जिसके बाद आपका आवेदन हो जाएगा। 

प्रश्न: किसान क्रेडिट कार्ड योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है? 

उत्तर: किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan credit card yojana) का हेल्पलाइन नंबर 1800 121 3468 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top