MP Kisan Anudan Yojana 2024: भारत के अग्रणी कृषि राज्यों में से एक, मध्य प्रदेश की लगभग 70% आबादी कृषि व उससे जुड़े क्षेत्रों पर निर्भर है और कृषि यहां की एक प्रमुख आर्थिक गतिविधि है। इस वजह से यहां की सरकार किसानों को लाभ देने के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लाते रहती है और उन्हीं सब योजनाओं में से एक योजना एमपी किसान अनुदान योजना (MP Kisan Anudan Yojana) है। इसे मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना (Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana) के नाम से भी जाना जाता है।
इस योजना के जरिए मध्य प्रदेश सरकार किसानों को खेती करने के लिए कृषि उपकरण पर अनुदान प्रदान करती है। किसान अनुदान योजना मध्य प्रदेश (Kisan Anudan Yojana Madhya Pradesh) द्वारा किसानो को सरकार 30% से लेकर 50% तक की अनुदान धनराशि प्रदान करती है और वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 7500 से भी अधिक किसानों को सिंचाई उपकरण का लाभ मिल चुका है। इसके अलावा 2200 से भी अधिक किसानों को कृषि यंत्र प्राप्त हो चुके हैं।
ऐसे में आप भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। हमने इस लेख के माध्यम से एमपी किसान अनुदान योजना के लिए आवेदन कैसे करें? से लेकर एमपी किसान अनुदान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं? आदि सभी चीजों की जानकारी दे दी है।
एमपी किसान अनुदान योजना की संक्षिप्त जानकारी || Brief information about MP Kisan Anudan Yojana
लेख का नाम | MP Kisan Anudan Yojana 2024 |
योजना का नाम | एमपी किसान अनुदान योजना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
उद्देश्य | किसानों को कृषि उपकरण के लिए अनुदान राशि प्रदान करना |
विभाग | किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के किसान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://farmer.mpdage.org/ |
हेल्पलाइन नंबर | 1800 180 1551 |
एमपी किसान अनुदान योजना 2024 || MP Kisan Anudan Yojana 2024
MP Bhulekh RCMS कि तरफ से MP Kisan Anudan Yojana Yojana की सम्पूर्ण जानकारी: मध्य प्रदेश सरकार किसानों की भलाई के लिए समय-समय पर कई योजनाएं लाते रहती है और उन्हीं सब योजनाओं में से एक योजना एमपी किसान अनुदान योजना है, जिसके जरिए मध्य प्रदेश के किसानों को 30% से लेकर 50% तक की अनुदान राशि प्रदान की जा रही है। इस योजना के जरिए किसानों को 40 हजार रुपये से लेकर 60 हजार रुपये तक की सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है।
एमपी किसान अनुदान योजना 2024 के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 7500 से भी अधिक किसानों को सिंचाई उपकरण दिए जा चुके हैं। जबकि 2200 से भी अधिक किसानों को कृषि यंत्र दिए गए हैं। वहीं ओवरऑल कृषि यंत्र प्राप्त करने वाले किसानों की संख्या की बात करें तो वह 1 लाख 77 हजार के आस पास है। इसके विपरीत सिंचाई उपकरण प्राप्त करने वाले किसानों की ओवरऑल संख्या 8 लाख 40 हजार से भी अधिक है। ऐसे में अगर आप भी मध्य प्रदेश के किसानों में शामिल हैं, तो इसका लाभ ले सकते हैं।
Also Read:- लाडली बहना आवास योजना क्या है? || प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?
एमपी किसान अनुदान योजना का उद्देश्य || Objective of MP Kisan Anudan Yojana
जैसा की हम सभी जानते हैं कि मध्य प्रदेश भारत के अग्रणी कृषि राज्यों में से एक राज्य है, जहां की लगभग 70% आबादी कृषि व उससे जुड़े क्षेत्रों पर निर्भर है और इसी वजह से मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की भलाई के लिए एमपी किसान अनुदान योजना की शुरुआत की है। एमपी किसान अनुदान योजना को शुरू करने के पीछे मध्य प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य अपने राज्य के किसानों की आर्थिक रूप से मदद करना है, ताकि वह कृषि से जुड़े उपकरण आसानी से खरीद सकें और अपने फसलों की पैदावार को बढ़ा सकें।
Also Read:- जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य || विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य
एमपी किसान अनुदान योजना सिंचाई उपकरण || MP Kisan Anudan Yojana Irrigation Equipment
एमपी किसान अनुदान योजना में मिलने वाले कुछ सिंचाई उपकरण इस प्रकार हैं।
- डीजल पंप सेट
- पाइपलाइन सेट
- विद्युत पंप सेट
- ड्रिप सिस्टम
- स्प्रिंकलर सेट
- रेन गन सिस्टम
Also Read:- MP Bhu Abhilekh: एमपी भूअभिलेख कैसे देखें? || MP Bhulekh पोर्टल पर लॉग इन / रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
एमपी किसान अनुदान योजना कृषि यंत्र || MP Kisan Grant Scheme Agricultural Equipment
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को एमपी किसान अनुदान योजना के तहत कुछ इस प्रकार के कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं।
- लेजर लैंड लेवलर
- पावर हैरो
- पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक)
- मल्टीक्रॉप प्लांट्स
- ट्रैक्टर (20 हॉर्स पावर तक) छोटे
- रोटावेटर, पावर टिलर
- रेजड बेड प्लांटर
- ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक)
- ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर
- सीड ड्रिल
- रीपर कम बाइंडर
- हैप्पी सीडर
- जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- मल्चर
- स्वचालित रीपर
- ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर
- मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर
- पैड़ी ट्रांसप्लांटर
- सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर
- श्रेडर।
एमपी किसान अनुदान योजना के आंकड़े || MP Kisan Anudan Yojana Statistics
- वित्तीय वर्ष : 2024-2025
- कृषि यंत्र
- कुल पंजीकृत निर्माता/यंत्र दरें – 612
- कुल पंजीकृत डीलर – 23,252
- पंजीकृत आवेदन – 19,932
- कुल लाभार्थी कृषक – 2,347
- सिंचाई उपकरण
- कुल पंजीकृत निर्माता/यंत्र दरें – 612
- कुल पंजीकृत डीलर – 23,252
- पंजीकृत आवेदन – 268,396
- कुल लाभार्थी कृषक – 7,996
एमपी किसान अनुदान योजना के लाभ एवं विशेषताएं || Benefits and Features of MP Kisan Anudan Yojana
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एमपी किसान अनुदान योजना के कई सारे लाभ एवं विशेषताएं हैं, जिनमें से कुछ के बारे में हमने नीचे बारीकी से बताया है।
- इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके जरिए मध्य प्रदेश के सभी किसान अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।
- मध्य प्रदेश सरकार इस योजना के जरिए 30% से लेकर 50% तक की अनुदान धनराशि प्रदान कर रही है।
- एमपी किसान अनुदान योजना के तहत किसानों को 40,000 से 60,000 रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
- इस योजना की मदद से किसान कृषि उपकरण खरीदकर अपनी पैदावार को कई गुना बढ़ा सकते हैं।
- सरकार इस योजना के तहत महिला किसानों को और अधिक छूट दे रही है।
Also Read:- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लाभ || मुख्यमंत्रीकिसानकल्याणयोजना 2024 का लाभ
एमपी किसान अनुदान योजना की मुख्य बातें || Key points of MP Kisan Anudan Yojana
- इस योजना के तहत किसान द्वारा ऑनलाइन जमा किये गये अभिलेखों के आधार पर जिला अधिकारी द्वारा ऑनलाइन खरीद स्वीकृति आदेश जारी किया जायेगा।अगर किसी किसान का आवेदन रद्द होता है तो वह अगले 6 महीने तक दोबारा आवेदन नहीं कर सकता है।
- इस योजना के तहत किसानों को अनुदान प्राप्त करने के लिए इसकी पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।
- किसान को चयनित डीलर के माध्यम से अपने अभिलेख बिल की प्रति एवं सामग्री के विवरण सहित पोर्टल पर दर्ज कराना होगा।
- एमपी किसान अनुदान योजना के तहत एक बार डीलर का चयन करने के बाद दोबारा डीलर बदलना संभव नहीं होगा।
- इस योजना के तहत अपात्र किसानों को सामग्री खरीद पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा।
- किसान को मशीनरी/सामग्री की राशि डीलर को बैंक ड्राफ्ट, चेक या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ही देनी होगी। नकद राशि स्वीकार नहीं की जाएगी।
- डीलर के माध्यम से पोर्टल पर अभिलेख एवं बिल आदि अपलोड करने के 7 दिन के अंदर विभागीय अधिकारी द्वारा सामग्री एवं अभिलेखों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
एमपी किसान अनुदान योजना की पात्रता || Eligibility for MP Kisan Anudan Yojana
मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी किसान अनुदान योजना के लिए कई सारी पात्रता शर्तों का निर्धारण किया है। ऐसे में केवल वही किसान इसके लिए पात्र होंगे तो इसे पूरा करेंगे। ज्ञात हो कि एमपी किसान अनुदान योजना की पात्रता अलग-अलग उपकरण और यंत्र के अनुसार अलग-अलग है। इन सभी पात्रता शर्तों के बारे में आप विस्तार से इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं। लेकिन उनमें से कुछ आम पात्रता शर्तों के बारे में हमने नीचे बताया है।
- एमपी किसान अनुदान योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ मध्य प्रदेश के किसान ही उठा सकते हैं।
- इसका लाभ लेने के लिए किसान के पास कृषि योग्य भूमि होना अनिवार्य है।
- इस योजना के तहत कोई भी कृषि यंत्र या सिंचाई उपकरण का लाभ लेने के लिए वही किसान पात्र होगा, जिसने बीते कुछ समय में सरकार की ऐसी किसी योजना का लाभ नहीं लिया हो।
एमपी किसान अनुदान योजना 2024 के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची || List of Documents Required for MP Kisan Anudan Yojana 2024
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एमपी किसान अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
- आवेदक का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषक हेतु)
- बी-1 की प्रति
- बिजली कनेक्शन का प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो।
एमपी किसान अनुदान योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें? || How to apply for MP Kisan Anudan Yojana 2024?
मध्य प्रदेश के वो सभी किसान जो इसकी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं और उनके पास सभी दस्तावेज मौजूद हैं वो आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने का प्रोसेस बेहद ही सरल है।
- मध्य प्रदेश के वो सभी किसान जो इसकी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं और उनके पास सभी दस्तावेज मौजूद हैं वो आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने का प्रोसेस बेहद ही सरल है।
- इसके लिए आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जोकि https://farmer.mpdage.org/ है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कृषि यंत्र या सिंचाई उपकरण में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
- उसके बाद अनुदान हेतु आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यह करने के बाद आपको कृषक का नवीन पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा और आधार नंबर नंबर दर्ज करके सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- अब आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद अंत में फॉर्म को सबमिट कर देना होगा, जिससे आपका आवेदन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको Application Number प्राप्त हो जाएगा, जिसे आपको भविष्य के लिए सुरक्षित करके रख लेना है।
Also Read:- Pradhan Mantri Mudra Yojana Online Apply || Soil Health Card Scheme online Apply
निष्कर्ष
हमने अपने इस लेख के माध्यम से एमपी किसान अनुदान योजना 2024 का फॉर्म कैसे करें? के साथ ही साथ एमपी किसान अनुदान योजना 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं? आदि की सारी जानकारी दे दी है। ऐसे में आप आसानी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको इससे जुड़े किसी सवाल के बारे में जानना है तो आप ऑल इंडिया किसान हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आसानी से जान सकते हैं, जोकि 1800 180 1551 है। या आप मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी कॉल कर सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के लोगों की भलाई के लिए सदैव कार्यरत है।
एमपी किसान अनुदान योजना 2024 को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल || Frequently asked questions about MP Kisan Anudan Yojana 2024
प्रश्न: एमपी किसान अनुदान योजना 2024 का फॉर्म कैसे करें?
उत्तर: एमपी किसान अनुदान योजना 2024 का फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद अनुदान हेतु आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा और आवेदन फॉर्म को भरकर सबमिट कर देना होगा।
प्रश्न: एमपी किसान अनुदान योजना 2024 का लाभ कौन ले सकता है?
उत्तर: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एमपी किसान अनुदान योजना 2024 का लाभ सिर्फ और सिर्फ मध्य प्रदेश के किसान ही उठा सकते हैं, जिन्होंने बीते कुछ वर्षों में ऐसी किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं लिया हो।
प्रश्न: एमपी किसान अनुदान योजना 2024 क्या है?
उत्तर: एमपी किसान अनुदान योजना 2024 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एक ऐसी योजना है, जिसके जरिए किसानों को कृषि से जुड़े उपकरण के खरीद पर अनुदान प्रदान किया जा रहा है। यह एक ऐसी योजना है, जिसे राज्य के हर किसान को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है।